कानपुर न्यूज़: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर गंगा बैराज पर पौधारोपण, राहगीरों को किया मिष्ठान वितरण।
कानपुर। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर प्रदेश सचिव आशीष चौबे के नेतृत्व में पीडीए पेड़ पौधारोपण पर्यावरणिक सामाजिक आंदोलन की शुरुआत गंगा बैराज स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल स्थित पार्क में नीम व पीपल वह बरगद के पेड़ लगाकर वह प्रतिमा स्थल पर ही कैक काटकर और राहगीरों को मिष्ठान वितरण कर धूम धाम से मनाया गया।
प्रदेश सचिव आशीष चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जन्मदिन पर इस पर्यावरणिक सामाजिक आंदोलन की शुरुआत को आगामी चरणों में राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का प्रयास किया जाएगा वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए आवश्यकता पेड़ों की है शाखोंओ कि नहीं जब पौधों की जड़ जमीन पकड़ लेती है तो शाखाएं पत्तियां फूल फल सब अपने आप प्राप्त होता है और वह शाखाएं प्राकृतिक होती हैं।
इसलिए आवश्यकता जमीन से जुड़े पेड़ों की है मनुष्य निर्मित शाखोंओ कि नहीं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव आशीष चौबे प्रबुद्ध सभा के महानगर अध्यक्ष ऋषि दुबे, पुस्पैंद्र यादव, हरिओम पांडे राजू पाल,अब्दुल समी साह , किसलय दीक्षित,विकाश राघव चंदेल, पंकज बाथम ,मोहन यादव,राजेन्द्र खरै,सोहन लाल, राजू खन्ना, डी के बाथम,संदीप यादव, मन्नू पाल, राना खान,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
What's Your Reaction?