Political News: चिराग पासवान ने बताया बिहार में एनडीए को विधानसभा चुनाव में मिलेंगी कितनी सीटें।

बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनशक्ति पार्टी (Janshakti Party) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दावा...

Feb 14, 2025 - 20:37
 0  21
Political News: चिराग पासवान ने बताया बिहार में एनडीए को विधानसभा चुनाव में मिलेंगी कितनी सीटें।

बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनशक्ति पार्टी (Janshakti Party) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दावा किया है कि एनडीए गठबंधन अगर मिलकर चुनाव लड़ते है तो वह अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकेंगी।

  • बिहार की जनता फिर से बनाएगी सरकार

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने में कामयाब हो सकी है। यहां पार्टी में मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और 10 साल से चली आ रही है आम आदमी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि हमने दिल्ली के नतीजे देखे हैं उससे हम नैतिक रूप से अभिभूत हैं। जिस तरीके से दिल्ली में एनडीए की सरकार बनी है उसी तरीके से हरियाणा और महाराष्ट्र में भी हमारी सरकार बनी है। वैसे ही बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार बनेगी।

Also Read- Political News: पूर्व सांसद ने किया दावा, पंजाब में कभी भी गिर सकती है आप की सरकार

  • पार्टी को मिलेगी इतनी सीटें

बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि प्रदेश में पांच गठबंधन के साथ हमारा एनडीए बना हुआ है जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी शामिल है। मैं लगातार बिहार का दौरा कर रहा हूं और वहां के लोगों से मुलाकात कर रहा हूं मुझे उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 225 के करीब सीटें मिलेंगी। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दावा किया है कि बिहार में हमारे गठबंधन की सरकार है और आगामी चुनाव में जनता हमारी गठबंधन की सरकार को चुनेगी और फिर से गठबंधन की सरकार बनेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।