Delhi News: आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोली- सरकार बनते ही होने लगी कटौती, बीजेपी ने किया पलटवार।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सत्ता खत्म होने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने बीजेपी पर....

Feb 14, 2025 - 20:30
 0  44
Delhi News: आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोली- सरकार बनते ही होने लगी कटौती, बीजेपी ने किया पलटवार।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सत्ता खत्म होने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने बीजेपी पर निशाना साधने का काम किया उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनती ही राजधानी में कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है।

  • आतिशी बोलीं बीजेपी को सरकार चलाना नहीं आती

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को करारी हार का सामना करना पड़ा तो वहीं भाजपा अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो सकी। यहां खुद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रत्याशी के सामने हार गए हैं। आम आदमी पार्टी की हार के बाद उनके नेता बीजेपी पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। कालकाजी से चुनाव जीतने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते का काम किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा।

BJP को सरकार चलानी नहीं आती है‼️

  • बीजेपी दिल्ली में साल 1993 से 1998 तक सरकार में थी और उस समय भी बिजली व्यवस्था ख़राब थी
  • BJP ने तीन दिनों में ही दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना शुरू कर दिया है और वहां की तरह लंबे-लंबे Powercut लगाना शुरू कर दिए हैं।

Also Read- Political News: कांग्रेस ने हर्षवर्धन सपकाल को महाराष्ट्र की दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया प्रदेश का अध्यक्ष।

जनता के मन में डर पैदा कर रही मुख्यमंत्री

आतिशी के दिए गए बयान पर दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा की आतिशी बकवास कर रही हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कहीं भी किसी भी तरीके की कोई भी कटौती नहीं की जा रही है। में आतिशी को चुनौती दे रहा हूं कि अगर कहीं भी कटौती हो रही है तो आप उस जगह का नाम बताएं लोगों को गलत जानकारी ना दें। उन्होंने कहा, ‘पूरी दिल्ली जानती है कि कई सालों से AAP की सरकार निजी बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलीभगत करके लोगों का शोषण कर रही है। सचदेवा ने बिजली कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आप किसी भी तरीके की कोई भी कटौती नहीं कर सकेंगे। अगर बिजली का कोई भी फॉल्ट आता है तो आप उसको तुरंत ही सही करेंगे। अगर किसी भी तरीके की लापरवाही पाई जाती है और दिल्ली की जनता को बिजली से संबंधित कोई भी दिक्कत आती है तो आप पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।