देवबंद न्यूज़: मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर देहात लबालब, दुकानों और घरों में पानी घुसने से लोग परेशान, विद्युत आपूर्ति भी चरमराई। 

Jul 16, 2024 - 11:11
 0  40
देवबंद न्यूज़: मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर देहात लबालब, दुकानों और घरों में पानी घुसने से लोग परेशान, विद्युत आपूर्ति भी चरमराई। 
नगर के सरकारी अस्पताल व दारूउलूम रोड पर भरा बरसात का पानी

रिपोर्ट- शिबली इकबाल 

देवबंद। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बारिश हो ही गई। मूसलाधार बारिश से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। हालांकि इसकी वजह से सड़कें, गलियां और खेत जलमग्न हो गए। बरसाती पानी दुकानों और घरों में भी भर गया।भीषण गर्मी लोगों को सता रही थी। चिपचिपा देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिनरात बारिश की प्रार्थनाएं कर रहे थे।

आखिरकार सोमवार की अलसुबह चार बजे आसमान में काले बादल घिरकर आए।इसके कुछ देर बाद ही हवा के साथ मूसलाधार बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश होने से शहर से लेकर देहात तक सड़कें,गलियां और खेत खलियान जलमग्न हो गए। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भरने से उन्हें नुकसान हुआ है। इससे पालिका के साफ सफाई के दावों की पोल भी खुल गई।

इसे भी पढ़ें:-  देवबंद न्यूज़: निकासी के लिए बनाया गया नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढा।

नगर में दारुल उलूम चैक, दीवान, मोहल्ला खानकाह, मदनी मार्ग, बड़जियाउलहक, पठानपुरा, रेती चैक, बेरियान, भायला रोड, मिश्रा कॉलोनी, रेलवे रोड, नेचलगढ़, एचएवी इंटर कॉलेज सहित लगभग सभी इलाकों में जलभराव रहा। सरकारी इमारतों के परिसरों में बरसाती पानी भर गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।