Bijnor News: प्रेम विवाह करने पर दंपति को मिली सजा।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने मिलकर दंपति और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार ....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। थाना बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम सुकन्दपुर राजमल में एक प्रेमी युगल को प्रेम विवाह करने पर कड़ा विरोध झेलना पड़ा। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने मिलकर दंपति और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। दंपति के गांव में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई है, और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
ग्राम प्रधान ने इस फैसले को दस रुपये के स्टांप पेपर पर लिखित रूप में जारी किया, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि दंपति को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। इस बहिष्कार और धमकियों के बाद पीड़ित दंपति ने एसपी से गुहार लगाई, उन्हें घर जाने और सुरक्षा दिलाने की अनुमति देने की मांग की है।
Also Read- Ayodhya News: आध्यात्मिक अयोध्या को 'आयुष्मान अयोध्या' भी बना रही योगी सरकार।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ नगीना ने गांव का दौरा किया और मामले की जांच की। यह घटना स्थानीय समुदाय और कानून व्यवस्था के बीच बढ़ती खाई को दर्शाती है।
#बिजनौर
दंपति को मिली प्रेम विवाह करने की सजा
प्रेमी युगल को प्रेम विवाह के बाद सुनाया तुगलकी फरमान
ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने किया दंपति व उसके परिवार का बहिष्कार
ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने दंपति को गांव में घुसने पर लगाई पाबंदी@bijnorpolice pic.twitter.com/mq1NqnqACq — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) October 10, 2024
अभिषेक, पीड़ित
What's Your Reaction?