Kanpur News: सीसामऊ उपचुनाव नामांकन की तैयारियों का डीसीपी पूर्वी ने लिया जायजा।

नामांकन के लिए सेफ एंट्री और एक्जिट प्वाइंट की तैयारियां परखी, प्रत्याशियों की सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम....

Oct 17, 2024 - 13:54
 0  16
Kanpur News: सीसामऊ उपचुनाव नामांकन की तैयारियों का डीसीपी पूर्वी ने लिया जायजा।

कानपुर में सीसामऊ विधानसभा के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के 48 घंटे के भीतर ही नामांकन का दिन आने को है। आज इसी के चलते  डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने इंस्पेक्टर कोतवाली के साथ संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया जिसमें उन्होंने पूरे कचहरी परिसर का पैदल गश्त कर मुआयना किया और खास तौर पर जिलाधिकारी कार्यालय स्थित नामांकल स्थल पर नामांकन कराने के लिए आने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए सेफ एंट्री और एक्जिट प्वाइंट बनाने के निर्देश भी दिए। 

आपको बता दें कि अभी कल ही जिलाधिकारी कानपुर नगर ने अधिसूचना जारी होने के बाद उपचुनाव को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक व्यापक बैठक करी थी, जिसमें सभी को उनके कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार पूर्वक निर्देश दिए दिए गए थे। कल 18 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Also Read- UP News: बहराइच मामले में योगी सरकार ने की कार्रवाई, तो मौलाना अरशद मदीने उठाये सवाल।

इस बार नामांकन पत्र पूर्व में न जारी करते हुए उसी दिन एसीएम तृतीय के कार्यालय से मिलेगा जिसे भर कर प्रत्याशियों को अपना नामांकन दाखिल कराना होगा। इसी के चलते आज डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने कचहरी परिसर स्थित नामांकन स्थल का जायजा लिया और सभी आवश्यक बिंदुओं पर जांच कर दिशा निर्देश भी जारी किए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।