UP News: बहराइच मामले में योगी सरकार ने की कार्रवाई, तो मौलाना अरशद मदीने उठाये सवाल।
बहराइच में हुई हिंसा में एक युवक की मौत के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
बहराइच में हुई हिंसा में एक युवक की मौत के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन माहौल को ठंडा करने में जुटा हुआ है और लोगों से अपील की जा रही कि वह शांति व्यवस्था बना कर रखें।
-
गोली लगने से एक युवक की हुई थी मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय किलो का आमने-सामने आ गए थे और यहां जमकर पत्थर बाजी और नारेबाजी हुई थी। घटना के बाद एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी जिसके बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिला। जिस जगह को गोली लगी थी उसका नाम राम गोपाल बताया गया था जिसकी उम्र 22 साल थी।
घटना के बाद जगह-जगह पर आगजनी और तोड़फोड़ के मामले भी देखने को मिले थे। अभी भी इलाके के हालात अच्छे नहीं है और इलाके में पुलिस और अन्य वालों की टीमों को तैनात कर दिया गया है। रामगोपाल के परिवार के लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी। सीएम ने आश्वासन दिया था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-
सरकार की कार्रवाई पर मौलाना मदनी ने उठाए सवाल
इलाके में हुई हिंसा के बाद अब प्रशासन की तरफ से लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इस कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का अब बयान आया है। उन्होंने बहराइच हिंसा को लेकर ट्विटर अकाउंट के माध्यम से लिखा है कि सरकार के आदेश पर पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है और मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल में डाल रही है। जबकि इसमें सबसे बड़ी लापरवाही प्रशासन की है जिसकी वजह से माहौल खराब हुआ है।
Also Read-Lucknow News: कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद के पक्षकार वीरेंद्र सिंह ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी आया था जिसमें देखा गया था कि मुस्लिम घर पर घुसकर कुछ लोगों ने पहले मारपीट की तोड़फोड़ की फिर उनके घर पर मौजूद हरा झंडा हटाकर भगवा झंडा लहरा दिया था। इस मामले में अपराधी खुले तौर पर दिखाई दिए थे लेकिन पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान को सिर्फ निशाना बनाया जा रहा है। जिन लोगों को पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किया गया है उनको रिहा किया जाए।
बहराइच में हिंसा के बाद मुसलमानों पर एकतरफा कार्रवाई।
लेकिन प्रशासन हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल हो रहा है, जिन अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
रियासती जमीयत उलमा के सेवाकर पीड़ितों की मदद के लिए… — Arshad Madani (@ArshadMadani007) October 16, 2024
What's Your Reaction?






