मैनपुरी न्यूज़। सपा नेता के रिसॉर्ट पर चला योगी का 'बुलडोजर', तालाब की जमीन पर किया था कब्जा। 

Jul 22, 2024 - 11:50
 0  76
मैनपुरी न्यूज़। सपा नेता के रिसॉर्ट पर चला योगी का 'बुलडोजर', तालाब की जमीन पर किया था कब्जा। 

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता व करहल नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम के अवैध रूप से बने रिसॉर्ट पर योगी के बुलडोजर ने कहर बरपाया और उसे ध्वस्त कर दिया। यह रिसॉर्ट सरकारी तालाब की जमीन पर बना था। जिसका ध्वस्तीकरण रविवार को जिले के तमाम बड़े अफसरों व पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में किया गया।

भारी पुलिस और पीएसी बल के तैनात होने की वजह से आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। करहल कस्बे के मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी में चेयरमैन अब्दुल नईम का एक आलीशान रिसॉर्ट तालाब की जमीन पर बना था। बीते साल करहल के पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ने सीएम योगी से मिलकर इसकी शिकायत की थी। सीएम योगी ने जिलाधिकारी मैनपुरी को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। डीएम करहल ने तुरंत इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया।

जांच में रिसॉर्ट चेयरमैन अब्दुल नईम की पत्नी के नाम पर होने की बात सामने आई, जिसकी सुनवाई तहसीलदार करहल की कोर्ट में हुई। तहसीलदार कोर्ट में सुनवाई पर तथ्य सही पाए गए। 2 सितंबर 2023 को तहसीलदार ने कोर्ट में रिसॉर्ट को अवैध मानते हुए इसे ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया।

इस आदेश के खिलाफ चेयरमैन नईम की पत्नी फरजाना बेगम ने जिलाधिकारी से उनका पक्ष नहीं सुने जाने की बात कहकर शिकायत की। जिलाधिकारी ने जांच में वादी की शिकायत को गलत बताते हुए तहसीलदार के रिसॉर्ट ध्वस्तीकरण के आदेश को बरकरार रखा।

इसे भी पढ़ें:-  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में 1 गिरफ्तार

ध्वस्तीकरण में देरी के चलते पूर्व चेयरमैन ने सीएम योगी से फिर मुलाकात कर पूरे मामले में जल्दी कार्रवाई करने की मांग की। उनकी इस मांग पर सीएम योगी ने डीएम मैनपुरी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम के आदेश के बाद जिले के अधिकारियों में हलचल बढ़ गई। इसके बाद रविवार को करहल एसडीएम नीरज द्विवेदी, सीओ संतोष कुमार और कई थानों व पीएसी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधा दर्जन बुलडोजर का प्रयोग करते हुए रिसॉर्ट ढहा दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।