Devband: कासिमपुरा मार्ग टूटा, गहरे गड्ढों में हुआ जलभराव

Sep 6, 2024 - 00:40
 0  13
Devband: कासिमपुरा मार्ग टूटा, गहरे गड्ढों में हुआ जलभराव

स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी हो रहे हादसों का शिकार

Devband INA News

टूटा ईदगाह मार्ग और ऊपर से उसमें हुआ जलभराव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इसकी वजह से मार्ग पर पड़ने वाले कई स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी भी हादसों का शिकार हो रहे हैं। खानकाह से होकर कासिमपुरा जा रहा ईदगाह मार्ग पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में है। इसमें गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। जिनमें अब नालियों से निकालने वाला गंदा पानी भर गया। जिसकी वजह से स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए यह हादसों का सबब बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  Devband: जीवन में गुरुजनों की भूमिका सबसे बड़ी- डॉ. नवाज

वहीं, इस मार्ग पर कई बैंक्वट हॉल भी हैं। जिसमें शादी समारोह होने के चलते इनमें शामिल होने वाले मेहमानों के लिए भी यह टूटी सड़क और जलभराव मुसीबत का सबब बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि जान बूझकर समस्या को अनदेखा कर रहे हैं। उन्होंने जनहित में इसको ठीक कराने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow