Devband: उद्यमियों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप, औद्योगिक क्षेत्र में धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य

Sep 6, 2024 - 00:43
 0  8
Devband: उद्यमियों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप, औद्योगिक क्षेत्र में धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य

Devband

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए की मासिक बैठक में समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों में ठेकेदार की ओर से धीमी गति कार्य कराए जाने को लेकर नाराजगी जताई गई। बृहस्पतिवार को केएल जनता इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में चैप्टर चेयरमैन पंकज गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में ठेकेदार सुस्त चाल से कार्य करा रहा है। जिस कारण पानी की निकासी नही हो रही है और बरसाती पानी फैक्ट्रियों के अंदर आ जाता है। उद्योग विभाग को इससे अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  Devband: कासिमपुरा मार्ग टूटा, गहरे गड्ढों में हुआ जलभराव

उन्होंने संगठन में अधिक सदस्य बनाए जाने का आह्वान किया।पूर्व चेयरमैन दीपकराज सिंघल ने कहा कि आईआईए उद्यमियों का एक बहुत ही मजबूत संगठन है जो उद्यमियों की समस्याओं का निवारण कराने में सक्षम है। सचिव कुणाल गिरधर ने औद्योगिक क्षेत्र में बाहर के साथ ही अंदर की तरफ भी पुलिस गश्त कराने की मांग की।पूर्व चेयरमैन जर्रार बेग, पूर्व चेयरमैन विजय गिरधर, पूर्व चेयरमैन अंकुर कंसल, उप चेयरमैन शिवम सिंघल आदि ने भी विचार रखे। बैठक में बनाए गए नए सदस्य डॉ. आरपी खोराना, देवीदयाल शर्मा, अमन भसीन का माल्यार्पण एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इसमें कोषाध्यक्ष सचिन छाबडा, पुनीत बंसल, अश्वनी मित्तल, अंकित गर्ग, ऋषि कपूर, प्रवीण धीमान आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow