Deoband News: सहारनपुर का नंबर देख परेशान करती है तीन राज्यों की पुलिस- पंडित सतेंद्र
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्य की पुलिस पर गंभीर ...
देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्य की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तीनों राज्यों की पुलिस सहारनपुर का नंबर देख वाहन चालकों को परेशान करती है। बिना वजह चालान तक काट रही है।
शुक्रवार को पंडित सतेंद्र शर्मा ने जारी बयान में कहा कि सहारनपुर जनपद से तीनों राज्य नजदीक पड़ते हैं, जिस कारण अधिकांश लोगों का यहां प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। आरोप है कि इन राज्यों की पुलिस सहारनपुर नंबर की बाइक, कार या अन्य वाहन देखकर उन्हें रोकती है और बिना वजह परेशान करती है। इतना ही नहीं तुरंत चालान काटने में भी गुरेज नहीं करती।
Also Read- Deoband News: दारुल उलूम के पूर्व कैशियर एजाज अहमद का इंतकाल।
जिस फुर्ती से पुलिस चालान काटती है, उससे साफ है कि यह सब जान बूझकर किया जा रहा है। यदि कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने इन राज्यों के उच्चाधिकारियों से मामले में जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?









