Deoband News: दारुल उलूम के पूर्व कैशियर एजाज अहमद का इंतकाल। 

इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम के पूर्व कैशियर एजाज अहमद बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनके इंतकाल पर संस्था ...

May 16, 2025 - 19:30
 0  34
Deoband News: दारुल उलूम के पूर्व कैशियर एजाज अहमद का इंतकाल। 

देवबंद। इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम के पूर्व कैशियर एजाज अहमद बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनके इंतकाल पर संस्था के मोहतमिम समेत उलमा ने गहरा दुख जताया। नगर के एमबीडी चौक स्थित मोहल्ला साबुनग्रान निवासी एजाज अहमद पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को उनका इंतकाल हो गया। उन्होंने करीब 40 साल तक दारुल उलूम में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दीं।

Also Read- Sambhl News: तालाब में तैरता मिला महिला का शव, तीन दिन से थी लापता।

मोहल्ला गुज्जरवाड़ा स्थित मस्जिद में नमाज-ए-जनाजा अदा करने के उपरांत मोहल्ला कोहला बस्तस्के कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक किया गया। उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, अशरफ उस्मानी, मुफ्ती राशिद आजमी, मुफ्ती मोहम्मदउल्लाह आदि ने गहरा दुख जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।