Devband: फर्जी वारिसान व मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में अब दो महिलाओं के विरुद्ध केस दर्ज
तीन लोगों पर पहले दर्ज हो चुकी है एफआईआर, पुलिस की कार्रवाई जारी
Devband News INA.
मृतक व्यक्ति की करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी वारिसान एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने के मामले में कछुआ गति से पुलिस कार्रवाई चल रही है। प्रकरण में पुलिस ने अब दो महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।जबकि तीन लोगों के विरुद्ध पहले ही पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है।बीती 16 फरवरी को नगर के मोहल्ला बडजियाउलहक निवासी शोएब की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति हडपने के लिए मौत के कुछ समय बाद कई लोगों ने अलग-अलग तिथि दर्शाते हुए दो फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिए थे।
Also Read: Kasganj: रील बनाने के लिए मरने की एक्टिंग, पुलिस ने रियल लाइफ में पकड़ा
इतना ही नहीं इन्हीं लोगों ने झूठी वसीयत दिखाकर उसकी संपत्ति को अपने नाम करा ली थी। साथ ही फर्जी वारिसान प्रमाण पत्र भी बनवा लिया था। बजरंग दल नेता विकास त्यागी द्वारा मामले को उजागर करने पर तत्कालीन डीएम दिनेश चंद्र और एसएसपी विपिन ताड़ा ने जांच के आदेश किए थे। इसमें पुलिस ने फर्जी वसीयत के मामले में जुलफिक्कार, रईस और शेर मोहम्मद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच आगे बढ़ी तो इसमें भी झोल निकला। जिसके चलते पुलिस ने फर्जी वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में लेखपाल कादिर की तहरीर पर शबीना अंजुम और अनीसा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
करोड़ों की संपत्ति के लिए एक महिला पत्नी दूसरी बनी बेटी...
पुलिस ने फर्जी वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में जिन दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उसमें अनीसा ने स्वंय को मृतक की पत्नी और शबीना ने बेटी होना दर्शाया है। बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने मामले में पुलिस, प्रशासन सहित संबंधित विभागों से जुड़े कर्मचारियों की संलिप्तता बताते हुए प्रकरण की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?