Devband: विजिलेंस ने चकबंदी सीओ को किसान से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा
मेरठ विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोचा, जमीन की अमल दरामद के नाम पर होने थी सुनवाई
Devband News INA.
चकबंदी सीओ धर्मदेव को मेरठ विजिलेंस ने बुधवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। इस मामले की शिकायत एक किसान ने विजिलेंस की टीम के अधिकारियों से की थी। गिरफ्तार के बाद विजिलेंस टीम सीओ पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यूनिट सतर्कता अधिष्ठान विजिलेंस (मेरठ सेक्टर) की एसपी इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम ने चकबंदी सीओ धर्मदेव को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। तहसील के बन्हेड़ा गांव निवासी किसान मोहर्रम अली का चकबंदी न्यायालय में भूमि की अमल दरामद किए जाने के दो वाद चल रहे है।
Also Read: Devband: उद्योग व्यापार मंडल का पुन: उपाध्यक्ष बनने पर दीपकराज सिंघल का किया स्वागत
एक वाद में पहले फैसला हो गया था। जबकि दूसरे में सीओ लगातार तारीख लगा रहा था। अंतिम तिथि पर मोहर्रम अली के हक में फैसले करने के लिए धर्मदेव ने किसान से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मामले में मोहर्रम अली ने विजिलेंस मेरठ में शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार को विजिलेंस टीम ने पूरा जाल बिछाया। जैसे ही मोहर्रम ने पैसे धर्मदेव को दिए, वैसे ही टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। हालांकि इस दौरान धर्मदेव ने विजिलेंस टीम को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया। लेकिन सभी साक्ष्य होने के चलते टीम ने सीओ को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि सीओ के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।
What's Your Reaction?









