हरदोई: रास्ता बनाने को लेकर विवाद, प्रधान सहित 5 घायल

Jul 24, 2024 - 22:00
 0  168
हरदोई: रास्ता बनाने को लेकर विवाद, प्रधान सहित 5 घायल
घटना के बारे में जानकारी देते एएसपी पूर्वी

अतरौली-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके में रास्ता बनाने को लेकर हुए विवाद में प्रधान सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया और मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को गांव कटियार के प्रधान प्रमोद कुमार जब पंचायत से घर वापस जा रहे थे तो रास्ते में शरीफ पुत्र खुर्शीद सहित कुछ अन्य लोगों के साथ रास्ता बनाने को लेकर विवाद और मारपीट हुई। जिसमें प्रधान प्रमोद सहित 5 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें - अवैध संबंधों में गर्भवती युवती की गर्भपात के बाद मौत

इस विवाद में प्रवीण और राजकुमारी गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है। शेष घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय हरदोई में चल रहा है। एएसपी पूर्वी ने बताया कि प्रधान प्रमोद द्वारा थाने में दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत शरीफ पुत्र खुर्शीद, वसीम पुत्र चुन्ना, जमालू पुत्र सद्दीक और अरमान पुत्र गुड्डू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शरीफ ने भी आरोप लगाया कि प्रधान प्रमोद और उनके लोगों द्वारा उसके घर में तोड़फोड़ की गई। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow