कानपुर न्यूज़: नाबालिक बच्चों को न दें वाहन– एडीसीपी साउथ
कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर इलाके में हुई दर्दनाक दुर्घटना ने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। इस बात की पुलिस ने भी समझा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अब कानपुर पुलिस ने स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरूक करना शुरू कर दिया हैं। सोमवार को एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने एक स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रों से अपील की है कि छात्र अगर 18 वर्ष से कम हैं और उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है तो वे वाहन ना चलाएं। इसके साथ ही बिना लाइसेंस वाहन चलाने के दुष्परिणाम भी बताए हैं। इसके साथ ही शिक्षकों को भी इस बात के लिए अपील की है कि वो अपने अपने स्कूल में छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पाठ पढ़ाएं और जागरूकता अभियान में अपना योगदान दें।
इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर न्यूज़: नंदगंज चीनी मिल को पुनः प्रारंभ करने के लिए राज्यसभा में डा. संगीता बलवंत ने उठाई मांग।
What's Your Reaction?