Hardoi News: वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन दामिनी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेः-अपर जिलाधिकारी

भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से आपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों/फसल की उपज को सुरक्षित स्थान पर रखेः-प्रियंका सिंह

Sep 11, 2024 - 17:57
Sep 11, 2024 - 18:13
 0  204
Hardoi News: वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन दामिनी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेः-अपर जिलाधिकारी

हरदोई। अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा प्रियंका सिंह ने बताया कि आज मौसम विभाग, लखनऊ केंद्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार 11 से 12 सितम्बर 2024 के मध्य जनपद में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की सम्भावना व् 12 सितम्बर से 13 सितम्बर 2024 को भारी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात (येलो और ऑरेंज अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं और 14 सितम्बर 2024 को मेघ गर्जन, वज्रपात और मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है।

उन्होंने कहा कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय, एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। किसान भाईयों से यह भी अपील है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से आपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों/फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखे, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। तेज हवा, बारिश व् बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के निचे व् कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे। तेज हवा व् बरसात के दौरान पेड़ो के निचे व् कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो।

बिजली के खम्बो के नीचे व् पास दुपहिया व् चार पहिया वाहन खड़ा न करे। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विधुत खम्बो, तारो व् ट्रांसफार्मर आदि से प्राप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण ले। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखे। पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे। आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे।

इसे भी पढ़ें:- Hardoi News: अपर जिला जज ने किया राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण।

यह भी अवगत कराना हैं की उत्तर प्रदेश राज्य में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं तथा तथा पूर्व में आकाशीय विधुत से हरदोई जनपद में भी जनहानि घटित हुई हैं। अतः यह महत्वपूर्ण हैं की हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करे वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘‘दामिनी ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। दामिनी ऐप लगभग 20 कि0 मी0 के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।