हरदोई आईएनए न्यूज़: साहब के मेहरबानी से गांव में चौबिस घंटे बिक रही शराब, नाबालिक बच्चा भी दुकान पर बैठकर बेंचता है शराब। 

Aug 24, 2024 - 22:27
 0  249
हरदोई आईएनए न्यूज़: साहब के मेहरबानी से गांव में चौबिस घंटे बिक रही शराब, नाबालिक बच्चा भी दुकान पर बैठकर बेंचता है शराब। 

बघौली/हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौसा विक्टोरियागंज में ठेका देशी शराब की दुकान पर नाबालिक बच्चा के द्वारा शराब की बिक्री की जाती है तथा इस दुकान पर सेल्समेन के द्वारा अपने घर से भी शराब की बिक्री की जाती है जो की शासनादेश का खुला उल्लंघन हो रहा है। 

प्राप्त समाचार के अनुसार चौसा विक्टोरियागंज में स्थित ठेका देशी शराब की दुकान का बोर्ड लगा हुआ है वहां पर बड़ी मात्रा में खाली पौवा का कचरा जमा हुआ है जो की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है तथा बताया जा रहा है कि इस दुकान के सेल्समैन के द्वारा समया अवधि का उल्लंघन कर चौबिस घंटे यहां पर शराब की बिक्री की जाती है दुकान से लेकर घर तक शराब के पौवा उपलब्ध रहतें हैं सेल्समैन का नाबालिक पुत्र भी अपने पिता का हाथ बटाते हुए शराब की बिक्री करता है।

आबकारी इंस्पेक्टर जे जे सिंह के मोबाइल पर जब शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत की गई तो उन्होंने कहा की दुकान उसकी है और वह अपनी इच्छा अनुसार बिक्री कर सकता है तथा इंस्पेक्टर  शिकायतकर्ता पर ही भड़क गए तथा शराब बिक्री का वीडियो वायरल होने के बाद बात बिगड़ते देखकर मौके पर पहुंच कर मामले की लीपा पोती कर इति श्री कर ली।

  • विद्यालय से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर खोली गई ठेका देशी शराब की दुकान

शारदा नहर लखनऊ ब्रांच डबल नहर पुल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पक्की दुकानों मैं सेमरा कला के नाम से आमंत्रित दुकान को लाकर खुलेआम शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर शराब की बिक्री हो रही है ठेका देशी शराब की दुकान से मात्र लगभग 200 मीटर की दूरी पर श्री ब्रह्म सिंह कुशवाहा इंटर कॉलेज महरी तथा बी एन ए एस महाविद्यालय महरी तथा द्रोण पाल सिंह शांति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज लालपुर मरेउरा मौजूद है इन शिक्षण संस्थानों से सैकड़ो की तादात में छात्र एवं छात्राएं वहां से गुजरती हैं तथा इस ठेका देसी शराब पर शराबियों की लंबी कतारें लगी रहती हैं ऐसा भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें:- हरदोई आईएनए न्यूज़: सीएमओ ने 13 सीएचसी अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर।

यह दुकान आबकारी विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में न हो इससे पूर्व यह दुकान राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग एक हजार मीटर की दूरी पर स्थित सेमरा गांव में संचालित थी लेकिन कुछ दिन पूर्व वहां से इस दुकान को राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित कर दिया गया दुकान के सामने  इस तरह से काले त्रिपाल व बांस बल्ली लगाकर ढककर चलाई जा रही ताकि राजमार्ग पर से गुजरने वाले किसी भी अधिकारी की नजर न पड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।