कर्नाटक न्यूज़- धोती पहने किसान को रोका, 7 दिन के लिए शॉपिंग मॉल बंद

Jul 18, 2024 - 20:47
Jul 18, 2024 - 20:53
 0  35
कर्नाटक न्यूज़- धोती पहने किसान को रोका, 7 दिन के लिए शॉपिंग मॉल बंद

शॉपिंग मॉल में किसान को जाने से रोकने पर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला

बेंगलुरु-कनार्टक।
बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में धोती पहने किसान को अंदर जाने से रोकने पर कर्नाटक सरकार ने उसे 7 दिन तक बंद करने का बड़ा आदेश दे दिया। घटना मंगलवार शाम की है, जब धोती पहने एक किसान और उसका बेटा फिल्म की टिकट लेने के बाद शॉपिंग मॉल में प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें धोती पहनने के कारण अंदर जाने से रोक दिया गया और बदसलूकी की गई। यह खबर आग की तरह कुछ ही देर में वायरल वीडियो के माध्यम से फैल गई|

इसे भी पढ़ें- हरदोई न्यूज़: अवैध शस्त्र के साथ वीडियो वायरल होने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार।

सरकार ने किसान के साथ हुई इस बदसलूकी के बाद उस शॉपिंग मॉल को 7 दिन तक बंद रखने का आदेश दे दिया। आपको बता दें कि शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने गुरुवार को इस मामले को कर्नाटक विधानसभा में गर्मजोशी के साथ उठाया था और पूर्व बीबीएमपी आयुक्त से भी बात की। सनद हो कि बेंगलुरु के प्रसिद्ध जीटी शॉपिंग मॉल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें धोती पहने 60 वर्षीय किसान फ़क़ीरप्पा और उसके बेटे नागराज को फ़िल्म टिकट होने पर भी शॉपिंग मॉल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस घटना के बाद जमकर हंगामा भी हुआ। कुछ किसान संगठनों ने इस मामले का विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किया और उस शॉपिंग मॉल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार ने इस मामले पर बड़ा एक्शन लिया और जीटी मॉल को 7 दिन तक बंद रखने का आदेश दे दिया। शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने कहा कि कानूनन सरकार जीटी मॉल को 7 दिनों के लिए बंद कर रही है और मैंने बेंगलुरु महानगरपालिका के अधिकारियों से भी बात की है। घटना के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर माल को 7 दिनों तक बंद करने के लिए कहा है। किसान ने मॉल में प्रवेश न करने देने की घटना के बाद सुरक्षा गार्ड्स से भी इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि नियमानुसार धोती पहनने वाले लोग मॉल में प्रवेश नहीं कर सकते। किसान के बेटे नागराज ने सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार से कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं किसान संगठनों ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए सरकार से एक्शन लेने की बात कही थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow