खेत में तालाब खुदवाकर जल संरक्षित करने के साथ आत्मर्निभर बने किसान।
हरदोई। भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया है कि कृषि विभाग के अर्न्तगत भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा संचालित आर०के०वी०वाई० योजनान्तर्गत खेत-तालाब योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु आनलाइन आवेदन की प्रकिया प्रारम्भ हो चुकी है।
योजना हेतु लाभार्थी का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत वह कृषक पात्र होगें जिन्होने पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित न की हो एवं 40 प्रतिशत वह कृषक पात्र होगें जिन्होंने पूर्व में सूक्ष्म सिचाई प्रणाली स्थापित कर ली हो। वर्षा काल में वर्षा का जल खेतों से बहकर नदियों, नालों में चला जाता है, और अपने साथ उपजाऊ मिट्टी को भी बहा ले जाता है।
बारिश के अनमोल जल को संरक्षित करने के उद्देश्य से खेत-तालाब योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही है जोकि कृषकों के लिये वरदान सिद्ध हुई है। खेत-तालाब से कृषक तालाब का निर्माण कर मछली पालन व आस-पास के खेतों की सिंचाई कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर अपनी आय को बढ़ा सकता है।
योजना का लाभ पाने के लिये सर्वप्रथम कृषि विभाग की वेवसाइट पर जाकर पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर (अनुदान पर खेत-तालाब हेतु बुकिंग करें) लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी। कृषकों के पंजीकरण के उपरान्त लघु तालाब हेतु रू0 1000.00 का टोकन मनी खेत-तालाब बुकिंग हेतु दिये गये आन लाइन पेंमेन्ट लिंक के माध्यम से जमा कराना होगा।
उसके पश्चात आवश्यक प्रपत्र वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद कृषक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इस योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत का अनुदान डी०बी०टी० के माध्यम से दो किस्तों में दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये कृषक भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय हरदोई के बिलग्राम चुगीं हरदोई स्थित कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।
What's Your Reaction?