Ballia News: फेफना बलिया में एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव को लेकर अंनशन जारी।
फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले से 40 दिनों से चल रहे...
बलियाः फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले से 40 दिनों से चल रहे अंनशन के मद्दे नज़र अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह व ए.डी.आर.एम रेलवे R.K.Singh.के बीच हुई लम्बी वार्ता बाद श्री सिंह ने बताया कि वार्ता प्रगति पर है अंनशन जल्द खत्म कराया जाएगा और उनकी मांगो को पूरी करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
आरके सिंह एडीआरएम रेलवे
बता दे के क्षेत्रीय संघर्ष समिति की तरफ से जो मुख्य मांगे हैं उसमें फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से टिकट काउंटर, ओवर ब्रिज का निर्माण, और प्लेटफार्म के बाहर टिकट काउंटर आदि कि मांग को लेकर अंनशन कारी अपनी मांग पर अड़े हैं।
What's Your Reaction?