हरदोई न्यूज़: हर घर जल जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम का आयोजन।
हरदोई। जनपद के राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन "हर घर जल "जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का आयोजन ऐपिनवेन्टिब टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के पीसी अनूप सिंह द्वारा किया जा रहा है।
जनपद- हरदोई के निम्नलिखित ब्लाक- बेहदर खुर्द, भरखनी, पिहानी , बावन, बिलग्राम , हरियावा, हरिपाल पुर, टोडरपुर के निम्नलिखित राजस्व ग्रामों टोडरपुर सधिन्वा ,खेरिया, शाहपुर, हसनपुर,मिश्रिपुर आदि में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ,पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक ,
नुक्कड़ नाटक , स्वच्छता मेले,और आई सी सामग्री का वितरण आदि तरह की गतिविधियों को शुव्यवस्थित रूप से जनजागरूकता कार्यशालाओं के आयोजनो के माध्यम से ग्राम पंचायतो और राजस्व ग्रामों में प्रधानों के सहयोग जिला पंचायतराज अधिकारी विनय कुमार सिंह" के दिशा निर्देश मे उपरोक्त कार्यक्रम का विधिवत आयोजन करवाया गया ।
What's Your Reaction?