Hardoi: राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए 16 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आवेदन आमंत्रित

Sep 13, 2024 - 22:31
 0  30
Hardoi: राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए 16 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आवेदन आमंत्रित

Hardoi News INA.
जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई बालमुकुन्द प्रसाद ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार में चयन किये जाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के शासनादेश द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में शासनादेश 5 सितंबर 2022 के अनुसार राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन के सम्बन्ध में शासनादेश 02 सितंबर 2024 द्वारा प्रस्तावित समय-सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2024 तक शिक्षा विभाग के पोर्टल https://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in// पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। जनपदीय समिति द्वारा आवेदन पत्र की संस्तुति प्रेषित करने हेतु अन्तिम तिथि दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 से 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी है।

Also Read: Hardoi: विधायक रानू व सांसद जयप्रकाश ने अधिवक्ता सभागार का किया लोकार्पण, 70 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया

उन्होंने बताया कि उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं उoप्रo माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार हेतु आवेदन करने के सम्बन्ध में नियमित सेवारत योग्य / इच्छुक प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / अध्यापक को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित तिथि दिनांक 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2024 तक शिक्षा विभाग के पोर्टल https://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in// पर ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करें ।

Also Read: अच्छी खबर: युवाओं के लिए राजस्व विभाग में खुलने वाला है भर्तियों का पिटारा, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार के खाली पदों को भरने के आदेश

ऑनलाइन से संख्या पूर्व 05 सितम्बर 2022 में निहित चयन प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही पूर्ण करें। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त ऑनलाइन अपलोड की गई हार्डकॉपी 03 प्रतियों में अपलोड किये गये अभिलेखों / समस्त संलग्नकों सहित प्रबन्धक/प्रधानाचार्य की संस्तुति के साथ दिनांक 16 अक्टूबर 2024 की सायं 05:00 बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक, हरदोई के कार्यालय में प्रत्येक दशा में जमा करें। उक्त निर्धारित के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर जिला समिति द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow