Hardoi: नहरों द्वारा सिचाईं की विधि के बारे में जानकारी दी
Hardoi INA.
शारदा नहर प्रणाली क्षेत्र में आने वाली नहरों की टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति को सत्यापित करने हेतु तथा जिन नहरों में वर्तमान में पानी नहीं जा रहा है, उन सभी टेलों तक पानी पहुंचाने के लिए विभागीय अभियन्ता, सींचपर्यवेक्षक व सींचपालों द्वारा मुहिम चलायी जा रही है।
इसके अन्तर्गत गुरुवार को बिलग्राम राजवहा के टेल के ग्राम में मनोज कुमार सहायक अभियन्ता द्वितीय व पुष्पेन्द्र कुमार मौर्या अवर अभियन्ता द्वारा एवं सिहौना राजवहा के टेल के ग्राम में सुभाष चन्द्र गौतम सहायक अभियन्ता प्रथम, संजय मौर्या अवर अभियन्ता द्वारा चौपाल की गई। राजवहों की टेल पर पानी पाया गया। कृषकों को नहरों द्वारा सिंचाई की विधि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। उन्हें जानकारी दी गयी कि नहरों से पानी कुलाबों के माध्यम से लिया जाये। नहरों को काटकर अथवा बन्धा लगाकर सिंचाई न की जाये। नहरों से पानी की समस्या होने पर संबंधित अवर अभियन्ता या सींचपाल से संपर्क करें।
What's Your Reaction?