Hardoi: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

Hardoi News INA.
जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने व अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 पुलिसकर्मियों को एसपी नीरज कुमार जादौन ने सम्मानित किया। शहर के पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में बेहतर पुलिसिंग पर खरे उतरने वाले पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सराहा और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाफजाई की। एक तरफ जहां एसपी हरदोई अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर रहे हैं तो वहीं बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाने से भी वे पीछे नहीं रहते।
उन्होंने प्रभारी निरीक्षकों में टड़ियावां से अशोक कुमार सिंह, अतरौली से दिलेश कुमार सिंह, बिलग्राम से अनिल यादव, उपनिरीक्षकों में बिलग्राम से प्रदीप कुमार सिंह, डायल 112 से सत्यभान सिंह, हेड कांस्टेबल में बिलग्राम से रजनेश यादव, पचदेवरा से संजीव पैरोकार, टड़ियावां से मो. आरिफ पैरोकार को सम्मानित किया।
तो वहीं कांस्टेबल में बिलग्राम से कल्याण सिंह व विवेक कुमार, सांडी से संजय प्रताप पैरोकार, कासिमपुर से मनोज कुमार पैरोकार, पिहानी से दीपक कुमार पैरोकार, हरपालपुर से गौरीशंकर मिश्र पैरोकार, मॉनीटरिंग सेल एसपी ऑफिस से शशिकांत तिवारी, आईजीआरएस सेल एसपी ऑफिस से मुज्जमिल, डायल 112 से राहुल कुमार व सिरतेज कुमार तथा महिला कांस्टेबल में मॉनीटरिंग सेल एसपी ऑफिस से रामरती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
What's Your Reaction?






