Hardoi: एसपी का निर्देश- शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हो, अपराधों पर रहे नियंत्रण

Sep 15, 2024 - 00:36
 0  113
Hardoi: एसपी का निर्देश- शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हो, अपराधों पर रहे नियंत्रण
स्वर्ण जयंती सभागार कक्ष में आयोजित गोष्ठी में संबोधित करते एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन

Hardoi News INA.
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन में स्थित स्वर्ण जयंती सभागार कक्ष में समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर कानून एवं शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, निरोधात्मक कार्यवाही, लम्बित विवेचनायें, महिला व पुरुष बीट प्रणाली की समीक्षा, अपराधियों का सत्यापन, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस की तैयारियों आदि की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप जन शिकायतों को प्राथमिकता पर रखते हुए संतुष्टिपरक निस्तारण कराया जाये। थाने पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। आमजन की दिन प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। राजस्व अथवा भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में संयुक्त टीम मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाये। इसके अलावा उन्होंने हर इलाके में बीट संख्या पर बात की और अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow