हरदोई न्यूज़: रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला चालीस वर्षीय युवक का शव।
रिपोर्ट- सुनील कुमार सिंह कुशवाहा
- ड्राइविंग लाइसेंस से हुई मृतक की पहचान
बघौली/ हरदोई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ बरेली रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव पड़े होने की सूचना बघौली पुलिस को मिली मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
इसे भी पढे:- हरदोई न्यूज़: माह के अन्तिम मंगलवार को आयोजित किया जायेगा नागरिक सुविधा दिवसः-डीएम
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 8:00 बजे पुलिस को दौलतपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली सूचना पाकर मौके पर थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा मय फोर्स के साथ रेलवे ट्रैक पर खंम्भा नंबर 1161 के पास शव पड़ा हुआ पाया पुलिस को मृतक की जेब से मिले डीएल से मृतक की पहचान राकेश पुत्र भगवान दास निवासी मकान नम्बर 54 मारवाड़ी मोहल्ला कसेरूखेड़ा कैंट मेरठ उम्र 40 वर्ष के रुप में हो गई है मृतक के सिर व पैर में चोट है थाने में सूचना दे कर परिजनो को अवगत कराने के लिए बता दिया गया है पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?









