Amroha News: अमरोहा जनपद की नवांगतुक जिला अधिकारी निधि गुप्ता ने आज कार्यभार ग्रहण किया।
सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुचना व जनता की शिकायत को पहली प्राथमिकता के साथ सुना जाएगा।
रिपोर्टर - एम हारिस
- अमरोहा जनपद में 6 साल के बाद तीसरी महिला डीएम ने आज कार्यभार ग्रहण किया
अमरोहा की नई जिलाधिकारी निधि गुप्ता बनाई गई है वहीं जिसे के पूर्व में जिलाधिकारी रहे राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया है।
नवांगतुक डीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया की शासन की प्राथमिकता मेरी पहली प्राथमिकता होगी,सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुचना व जनता की शिकायत को पहली प्राथमिकता के साथ सुना जाएगा। जनता दर्शन के समय सभी जनपद के आधकारी अपने कार्यालय पर उपस्थित रहे। भ्रष्टाचार पर होगा वार जीरो टॉलरेन्स भी होगा मेरी प्राथमिकता।
शासन की ओर से शुक्रवार की देर रात 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इस क्रम में अमरोहा के जिलाधिकारी रहे राजेश कुमार त्यागी को तबादला किया गया। वहीं उनकी जगह जनपद बरेली नगर निगम की आयुक्त निधि गुप्ता को अमरोहा की जिम्मेदारी दी गई गई है निधि गुप्ता अमरोहा डीएम का कार्यभार संभाल चुकी हैं। अमरोहा में तैनाती से पहले वह बरेली नगर निगम की नगर आयुक्त के पद पर तैनात थी बरेली में नगर आयुक्त के पद पर तैनात रही निधि गुप्ता बरेली नगर आयुक्त के पद पर रहते हुए नाली साफ करने वाली इस निधि गुप्ता बरेली नगर निगम की नगर आयुक्त रहते हुए निधि गुप्ता ने जांच के दौरान। बरेली में नगर आयुक्त के पद पर तैनात रही निधि गुप्ता, बरेली में नगर आयुक्त के पद पर रहते हुए नाली साफ करने वाली IAS निधि गुप्ता बरेली नगर निगम की म्युनिसिपल रहते हुए निधि गुप्ता ने जांच के दौरान सफाई नायक को डटते हुए खुद फावड़ा लेकर नाली साफ कर के दिखाई।
इस कारण से वह बरेली मण्डल मे चर्चा में रही। सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त है उन्हे बरेली की सफाई के लिए स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड भी मिला है। हस्तशिल्प कारीगरों को रोजगार देने को लेकर बरेली अर्बन, हाट प्रोजेक्ट की नेशनल लेवल पर चर्चा है।
हरदोई में सीडीओ पद पर रही कार्यरत IAS टॉपर निधि गुप्ता को पहली पोस्टिंग
हरदोई जिले के सीडीओ के पद की मिली थी, जहाँ वह सीडीओ पद पर रहते हुए जल संचयन के लिए कई बड़े काम किए हैं। उनके उत्कृष्ट कामों के लिए तत्कालीन उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। सीडीओ रहते हुए उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में वाटर रिचार्ज यूनिट्स लगवाईं थीं, सरकारी हैंडपंप से बर्बाद होने वाले पानी को बचाने के लिए सोकपिट बनवाए थे और कई तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया था।
वर्ष 2013 में भारतीय राजस्व सेवा में चुनी जा चुकी थी। पर समाज को बेहतर और सुद्रण समाज बनाने के लिए वह इस पद से संतुष्ट न रही सकी और इसके लिए उन्होने अपने परिवार मे बिना बताए फिर से एक बार तैयारी शुरू की और परिणाम स्वरूप 2015 में वह IAS टॉप 3 रेंक को हासिल किया। उनकी लगन और ईमानदारी के चर्चे वह जहाँ पर भी रहती है सुने जा सकते है। वर्तमान में पहली पोस्टिंग बतौर डीएम अमरोहा नियुक्त मिली है।
#अमरोहा।नवागंतुक डीएम निधि गुप्ता वत्स ने
कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले का संभाला चार्ज
शासन की प्रथमिकता मेरी पहली प्रथमिकता होगी
जनता की शिकायत को पहली प्राथमिकता के सुना जाएगा
DM के रूप पहले जिला होगा अमरोहा
2015 बेच की IAS निधि गुप्ता @dmamroha @PSU_Amroha @dcoamroha #iasnidhi pic.twitter.com/vACAIkn6BA — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 15, 2024
What's Your Reaction?









