Hardoi: शिक्षक ने अपनी पिस्तौल से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस की जांच जारी
संदीप भारतीय इंटर कॉलेज में संविदा के रूप में शिक्षक थे तथा मूल रूप से इंटौजा (लखनऊ) के निवासी थे। पिहानी में संदीप किराए के मकान में रहते थे।
Hardoi News INA.
जिले के क़स्बा पिहानी में शिक्षक संदीप यादव निवासी भाटन टोला ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोलीमार आत्महत्या कर ली। संदीप भारतीय इंटर कॉलेज में संविदा के रूप में शिक्षक थे तथा मूल रूप से इंटौजा (लखनऊ) के निवासी थे। पिहानी में संदीप किराए के मकान में रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल सुनील दुबे व कस्बा इंचार्ज राजीव कुमार मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी।
Also Read: समाज की आधार शक्ति है ओबीसी वर्ग, हर सेक्टर में है इस वर्ग का योगदान: मुख्यमंत्री
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षक संदीप का कुछ दिन पूर्व ही विवाह तय हुआ था और विवाह तय होने के बाद वह अक्सर परेशान रहा करते थे। सूचना मिलने पर उनके परिवरीजन पिहानी पहुंच चुके हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?