Hardoi: फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक में नौकरी लेने वाला आरोपी हिरासत में
Hardoi News INA.
कोतवाली शहर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक में नौकरी हासिल करने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रविकांत शुक्ला निवासी गांव हुसैनापुर थाना बेहटागोकुल हरदोई ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दीपक कुमार पुत्र महेंद्र पासवान निवासी गांव आदमपुर थाना दानापुर जिला पटना बिहार का बायोमेट्रिक कराने से पहले बैंक रिकॉर्ड में फीड फ़ोटो से मिलान किया गया तो मालूम हुआ कि दीपक ने मूल दस्तावेजों में हेराफेरी कर किसी अन्य का फोटो लगाकर व किसी अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलवाकर IBPS XIII बैंक क्लर्क की परीक्षा पास की और नियुक्ति पत्र ले लिया। पुलिस ने उक्त दीपक को हिरासत में ले लिया है जबकि वैधानिक कार्रवाई अभी जारी है।
What's Your Reaction?