Haryana Election: भाजपा के प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को 2632 मतों से हराया
चौधरी हर्ष कुमार के आवास पर क्षेत्र की जनता की भारी भीड़ देखने को मिली । हर्ष कुमार के प्रयासों से मिली भाजपा के प्रत्यासी जीत क्षेत्र में हर्ष कुमार का कद बढ़ा गई ।
Haryana Election Result 2024
होडल से आरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदि एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान को 2632 मतों से हराकर जीत हांसिल करने के बाद क्षेत्र दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार के आवास पहुंचे और हर्ष कुमार होडल से जीत दिलाने पर हरेन्दर ने धन्यवाद किया। चौधरी हर्ष कुमार के आवास पर क्षेत्र की जनता की भारी भीड़ देखने को मिली । प्रयासों से मिली भाजपा के प्रत्यासी की जीत ने क्षेत्र में हर्ष कुमार का कद बढ़ा गई ।
होडल से आरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदि एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान को 2632 मतों से हराकर जीत हांसिल करने के बाद क्षेत्र दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार के आवास पहुंचे और हर्ष कुमार द्वारा होडल से जीत दिलाने पर हरेन्दर ने धन्यवाद किया । चौधरी हर्ष कुमार के आवास पर क्षेत्र की जनता की भारी भीड़ देखने को मिली । हर्ष कुमार के प्रयासों से मिली भाजपा के प्रत्यासी जीत क्षेत्र में हर्ष कुमार का कद बढ़ा गई । हर्ष कुमार के आवास पर लोगों की भीड़ से ऐसा लग रहा था कि यह चुनाव हरेन्दर नहीं हर्ष कुमार जीते हैं क्यों कि क्षेत्र की जनता ने हर्ष कुमार के आवास पर पहुंचकर हर्ष कुमार का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
क्षेत्र की जनता इस जीत का सारा श्रय चौधरी हर्ष कुमार को दे रही है । क्यों की कांग्रेस प्रत्यासी व् प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने चौधरी हर्ष कुमार कांग्रेस पार्टी से टिकट कटवा दिया था जिसको लेकर चौधरी हर्ष कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को चुनाव हराने की ठान ली और गाँव गाँव जाकर लोगों से भाजपा प्रत्यासी के लिए वोट मांगे और क्षेत्र की जनता ने भी हर्ष कुमार की टिकट कटवाने वाले प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को हराने की ठान ली और आज उसका नजीता उदयभान के सामने आ गया ।
What's Your Reaction?