Ballia: आगामी त्यौहार को लेकर डीएम व एसपी ने धर्मगुरुओं व सम्भ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक
डीएम ने कहा कि यह संदेश भी अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचा दिया जाए कि कोई भी व्यक्ति, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट तथा ऐसा कृत्य न करे जिससे जनपद का माहौल बिगड़े।
Ballia News INA.
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आगामी त्यौहार दशहरा, दीपावली आदि को सकुशल संपन्न कराने तथा शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं और जनपद के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं व सम्भ्रांत नागरिकों से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। धर्म गुरुओं व सम्भ्रांत नागरिकों ने कहा कि हमारे बलिया मे सभी मिलकर त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाते हैं और मनाया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभागार में मौजूद धर्मगुरुओं व सम्भ्रांत नागरिकों से कहा कि आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाया जाय। श्री लक्षकार ने कहा कि यह संदेश भी अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचा दिया जाए कि कोई भी व्यक्ति, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट तथा ऐसा कृत्य न करे जिससे जनपद का माहौल बिगड़े। उन्होंने सभी से अपील की, कि जनपद में शांति व कानून व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। कोई समस्या या कोई बात संज्ञान में आती है तो तत्काल प्रशासन को अवगत कराए। अगर कोई व्यक्ति जनपद का माहौल बिगड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सभागार मे मौजूद धर्मगुरुओं व सम्भ्रांत नागरिकों से कहा कि जनपद की अमन चैन कायम रहे। ऐसा कोई कार्य न होने पाए, जिससे जनपद का माहौल बिगड़े। बच्चों को सही दिशा दिया जाय। किसी भी व्यक्ति द्वारा जाति, धर्म , संप्रदाय पर आपत्तिजनक पोस्ट न करे। कोई भी अगर माहौल बिगाड़ने या समस्या पैदा करता है माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दे। संज्ञान में आते ही तो तत्काल प्रशासन कि तरफ से सख्त कानूनी कार्यवाही कि जाएगी।
What's Your Reaction?