पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में शिकारियों ने दो चीतलों का किया शिकार, एक शिकारी वनरक्षक की बंदूक छीनकर हुआ फरार

Sep 1, 2024 - 01:40
 0  76
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में शिकारियों ने दो चीतलों का किया शिकार, एक शिकारी वनरक्षक की बंदूक छीनकर हुआ फरार

पीलीभीत। 

 माला रेंज जंगल में दो बाइक से आए शिकारियों ने दो चीतलों का शिकार किया। जंगल में छिपा एक शिकारी वनरक्षक की बंदूक छीन कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर वन एवं पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। कांबिंग के दौरान दो चीतलों सिर एवं दो बोरों में के मांस मिला। शिकारियों की तलाश लेकर पुलिस जुटी। शुक्रवार की देर रात माधोटांडा पीलीभीत जंगल मार्ग पर थाना गजरौला क्षेत्र के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के कंपार्टमेंट 120 में दो बाइको से आए शिकारियों ने दो चीतलों का शिकार किया। चीतलों के शिकार के लिए शिकारियों के द्वारा किए गए फायर की आवाज़ सुनकर जंगल में दूर स्थित वाच टावर के एक कर्मचारी ने जंगल में फायर होने की बात रेंज कार्यालय पर दी जिस पर रेंज कार्यालय से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों के वाहनों को आता देखकर। सड़क पर खड़ी स्टार्ट दोनों बाईक सवार शिकारी बाइक से फरार हो गए।

वहीं एक शिकारी जंगल में छिप गया। वन विभाग के कर्मियों ने जिस तरफ से फायर की आवाज सुनाई दी उस तरफ कांबिंग शुरू की गई पर देर रात तक शिकारियों की तलाश में वनकर्मी जंगल में कांबिंग करते रहे पर उन्हें कोई सुराग नहीं मिली। शनिवार की सुबह तड़के शिकारियों की तलाश के लिए वनकार्मियो ने कांबिंग शुरू की कांबिंग के दौरान एक शिकारी जो पेड़ पर चढ़ कर छिप गया था उसने पेड़ से कूद कर वनरक्षक जितेन्द्र के वाचर राजाराम से बंदूक छीन कर भाग गया।वन कर्मियों ने अपने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिस पर डीएफओ मनीष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे,अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया , सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शिकारियों की तलाश के लिए पांच पुलिस टीमें जुट गई है।

यह भी पढ़ें - बैतूल: कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया का हुआ भव्य स्वागत

शनिवार की सुबह कांबिंग के दौरान मिले दो चीतलों के शव...
डीएफओ मनीष कुमार सिंह ने बताया जब शुक्रवार की देर रात तक जंगल में कोई सुराग नहीं लगा तब फिर से शनिवार को सुबह तड़के ही जंगल में काबिंग शुरू की गई जिसके दौरान जंगल में दो चीतलों की खोपड़ी एवं दो बोरों में मांस मिला है । बोरें अभी खोलें नहीं गए हैं फॉरेंसिक पुलिस टीम यहां मौजूद है फॉरेंसिक टीम से खुलासा हो पाएगा। खोपड़ी से क्लियर है कि एक मादा चीतल एवं एक नर चीतल का शिकार हुआ है।

रिपोर्ट: कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए न्यूज़, पीलीभीत- उत्तर प्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow