लखनऊ न्यूज़: प्रवर्तन कार्रवाई से आबकारी राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी- जुलाई माह में 3952.53 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति- नितिन अग्रवाल

Aug 6, 2024 - 17:44
 0  113
लखनऊ न्यूज़: प्रवर्तन कार्रवाई से आबकारी राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी- जुलाई माह में 3952.53 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति- नितिन अग्रवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा की गई प्रर्वतन संबंधी कार्यवाही और अवैध मदिरा की धर-पकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान से आबकारी के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है। माह जुलाई, 2024 में 3952.53 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो पिछले वर्ष इसी माह में प्राप्त राजस्व से 115 प्रतिशत अधिक है। 

आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि माह जुलाई में 4700 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 3952.53 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया है जो लक्ष्य का 84.1 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 58310 करोड़ रुपये आबकारी राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष माह जुलाई तक 15736.29 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। आगामी अवधि में उन्होंने अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है। 

इसे भी पढ़ें:- फुल एक्शन में योगी और उनकी बुलेट ट्रेन से घबराए विरोधी।

आबकारी मंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जुलाई तक पकड़े गये अभियोगों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन टीम द्वारा प्रदेश में 78640 छापे मारे गये और 2292 अवैध मद्यनिष्कर्षण के अभियोग दर्ज किये गये। राज्य की सीमा के अंदर अवैध मदिरा की तस्करी करने वाले 6593 तथा अन्तर्राज्यीय अवैध मदिरा तस्करी में लिप्त पाये गये 22 लोगों पर कार्रवाई की गई। आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्रवर्तन कार्यवाही के तहत 192448 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई, 20699 लीटर अवैध देशी मदिरा तथा 9875 लीटर अवैध विदेशी मदिरा को जब्त किया गया। इसमें लिप्त 1921 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए, 376 लोगों को जेल भेजा गया तथा 15 वाहन सीज कराये गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।