महराजगंज न्यूज़: नशे में प्रयोग के लिए नेपाल जा रहा इंजेक्शन सीमा पर बरामद ,चार गिरफ्तार।

Jul 4, 2024 - 15:22
 0  23
महराजगंज न्यूज़: नशे में प्रयोग के लिए नेपाल जा रहा इंजेक्शन सीमा पर बरामद ,चार गिरफ्तार।

महराजगंज । नेपाल सीमा से सटे नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम बैरियहवा में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर चार व्यक्तियों के पास से नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बरामद इंजेक्शन 2657 एम्पुल जिसे बाइक से नशे के सौदागर अवैध पगडंडी रास्ते से रूपंदेही जिले के मजगांवा थाना क्षेत्र के कदमाहवां के रास्ते नेपाल ले जाने का प्रयास कर रहे थे।

इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवां मनोज कुमार राय ने बताया कि बुधवार की देर शाम को अराजी सरकार उर्फ बैरियहवा मे मुखबिर की सूचना पर एसएसबी जवानों के साथ घेराबंदी किया गया तो दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार युवक पगडंडी मार्ग होते हुए नेपाल जा रहे थे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगे, उन्हें दबोच लिया गया और उनकी तलाशी ली गई तो दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल तथा 2667 एम्पुल नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया।

पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम कुतुबुद्दीन पुत्र सलीम निवासी सिंहपुर कला, इमरान पुत्र गफ्फार निवासी परसौनी कला टोला पड़रहवा, नसरुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र मो0 रज्जा अराजी महुअवां, पल्लु उर्फ आमिर खान पुत्र सफीक खान सभी अभियुक्त नौतनवा और सोनौली थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। चारों अभियुक्तों को एनडीपीएस की धारा में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।