क्या यूपी बीजेपी में होने वाला है कोई बड़ा खेल? सस्पेंस बरकरार, जेपी नड्डा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बीच दिल्ली में चली एक घंटे बैठक..
आईएनए न्यूज़ डेस्क नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर 1 घंटे तक गहन विषयों पर चर्चा की। विशेष रूप से दोनों भाजपा नेताओं ने वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के हालातो पर विचार विमर्श किया।
आपको बता दें कि हाल ही में लखनऊ में आयोजित 3000 सदस्यों वाली कार्यसमिति बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर महामंथन करने के लिए दिग्गज बीजेपी नेता पहुंचे थे लेकिन उस बैठक में 'पहले गेम, फिर ब्लेम' जैसी स्थिति बनती दिखाई दे रही थी। सभी विधायक और नेता एक दूसरे पर लोकसभा चुनाव के हार का ठीकरा फोड़ रहे थे।
इस बीच उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने साफ शब्दों में सरकार के कई फैसलों पर सवाल खड़े किए थे। उनकी इस प्रकार की बयानबाजी के बाद अन्य नेता भी सरकार के कई फसलों के विरोध में बोलते नजर आ रहे थे। तभी से यह प्रयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बीजेपी में कुछ तो बड़ा होने वाला है क्योंकि बीजेपी नेताओं में इस आपसी कलह का कोई न कोई परिणाम तो जरूर सामने आएगा।
हालांकि इस विषय पर अभी कुछ भी स्पष्ट कह पाना संभव नहीं है। मंगलवार को दिल्ली पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ 1 घंटे बैठक कर आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। 1 घंटे चली इस बैठक में सरकार और संगठन के बीच आपसी तालमेल को बरकरार रखने के विषय पर भी बात हुई।
उत्तर प्रदेश में भाजपा आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर किस तरह से अपना बेहतर प्रदर्शन कर दिखाए, इस विषय पर भी चुनावी रणनीति तैयार की गई। अब आगे देखना यह है कि इस बैठक के परिणामस्वरुप अब बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जो वर्कमैप तैयार किया जा रहा है। वह भविष्य में कितना प्रभावी सिद्ध होता है।
What's Your Reaction?