शाहजहांपुर न्यूज़: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गैंग का सदस्य।

फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर देर रात घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ क्षेत्र में की गयी चोरी की वारदातों का किया खुलासा।
शाहजहाँपुर में थाना बंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गैंग का सदस्य,नगदी व चोरी किये चांदी के आभूषण भी बरामद। 03 जनवरी को बंडा क्षेत्र के पटेल नगर कॉलोनी में अनिरुद्ध के घर की गयी चोरी व 06 अप्रैल को टाह क्षेत्र में मनोज के घर की गयी चोरी का मुकदमा था दर्ज।
पकड़ा गया जितेंद्र जनपद सीतापुर के थाना इमिलिया सुल्तानपुर का रहने वाला है उसने कबूले पांच और साथियों के नाम। फरार पांच आरोपियों में से तीन बन्द है बाराबंकी जेल में,शातिर चोर गिरोह के पकड़े गए अभियुक्तों का है लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास।
What's Your Reaction?






