शाहजहांपुर न्यूज़: योग विज्ञान संस्थान के शिविर का हुआ समापन वज़न नियंत्रण- मधुमेह प्रबंधन पर आधारित रहा शिविर।

फै़याज़ सागरी / शाहजहांपुर योग विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय निशुल्क योग शिविर 'वज़न नियंत्रण- मधुमेह प्रबंधन' का आज समापन हो गया।
समापन सत्र का शुभारंभ ज़िला प्रधान डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी व जिला मंत्री कवि डॉ इन्दु अजनबी ने मां सरस्वती व संस्थान संस्थापक स्व ऋषिराम शर्मा के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जिला प्रधान डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि योग के प्रति समर्पण से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही परिवार, समाज व देश की सेवा कर सकता है। इसलिये योग प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अनिवार्य अंग होना चाहिए। आसनों के क्रम में सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, उष्ट्रासन, पवनमुक्तासन, शवासन, मकरासन, सिंघासन, हंसी का आसन, अनुलोम विलोम, कपालभाती व ध्यान आदि आसनों का अभ्यास ज़िला महिला योग प्रमुख ज्योति गुप्ता, रचना चांदना, प्रवीण मिश्र, अनामिका अवस्थी,तराना जमाल,जवाहरलाल रस्तोगी व सरोज कश्यप ने कराया।कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में सम्पन्न हुए आयोजन में प्रमुख रूप से राकेश मिश्रा,
प्रमोद कुमार पाण्डेय, मोनिका धवन, चन्द्र मोहन पाण्डेय, माया द्विवेदी, सक्षम पाण्डेय, खुशबू अग्रवाल, सार्थक पाण्डेय, सतवंत मोंगा, सुनीता सूरी, पायल अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, निशा बरनवाल, निमिषा मिश्रा, दीपक मौर्य, रामप्रकाश मिश्र, राधा रमन अग्रवाल, जय श्री, अनूप अग्रवाल, ऊषा देवी, आलोक तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिविर में नियमित आने वाले साधकों को उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया गया। आयोजन का समापन प्रार्थना के बाद प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
What's Your Reaction?






