शाहजहांपुर न्यूज़: मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर करेंगे अनशन।
फै़याज़ साग़री \ तिलहर शाहजहांपुर सपा नेताओं के साथ पहुंचे मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोगों ने ज्ञापन देकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई अन्यथा की स्थिति में अंशन की दी चेतावनी।
नगर के कई मोहल्लों के सैकड़ो महिला पुरुष और बच्चे सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान वारसी की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में तालीम हासिल करने वाले बच्चों के साथ ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी पार्टी के नेता परवेज़ अंसारी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा,मोनू कुरैशी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी,इम्तियाज अली खान ज़िला सचिव समाजवादी पार्टी,विधानसभा अध्यक्ष शाहनियाज खान,तथा सैफ अली खान,साद उल्ला खान,सभासद आसिफ खान उर्फ छोटू,नजीब खान के साथ तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे।
ज्ञापन देने वालों ने बताया कि नगर की बड़ी मस्जिद तथा दरगाह सैय्यद शाह शमशुद्दीन मियां के परिसर में छोटे बच्चों को कुरान तथा नमाज़ का प्रशिक्षण दिया जाता है । जिसमें हमारे ही समाज के स्थानीय कुछ लोगों द्वारा दो कमरों में ताला लगा दिया है जिसकी वजह से गरीब बच्चों की पढ़ाई ना हो सके और गरीब बच्चे तालीम लेने से वंचित रहें और व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों ने उन लोगों पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि मस्जिद परिसर में दीनी तालीम के लिए बनाए गए दोनों कमरों के ताले खुलवाए जाएं और जिन लोगों ने ताले लगाए हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा उनकी जांच भी कराई जाए ।
साथ ही उन्होंने चेताया कि यदि हमारे बच्चों की दीनी तालीम में व्यवधान उत्पन्न करना बंद नहीं किया गया तो हम लोग शांतिपूर्वक अनशन पर बैठ जाएंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । एसडीएम तथा सीओ की अनुपस्थिति में उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने ज्ञापन लिया।
What's Your Reaction?