शाहजहाँपुर न्यूज़: दिनदहाड़े सरेराह दो गुटों में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से मची अफरा तफरी।
फै़याज़ साग़री
बैंक के बाहर पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद।
जिला सहकारी बैंक के सामने चली ताबड़तोड़ गोलियां, बैंक कर्मियों ने बन्द किये गेट,गार्ड हुए अलर्ट।
शाहजहाँपुर में कोतवाली तिलहर क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई वारदात से सनसनी,गोलाबारी के वीडियो भी हुई वायरल।
रात करीब 8 बजे के आसपास जब पुलिस आरोपियों को गयी पकड़ने तो असरदारो ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाया।
बहरहाल यूपी के शाहजहाँपुर में दबंगो के सामने बेबस नजर आयी पुलिस,अब अधिकारी कर रहे हैं कार्यवाही का दावा।
What's Your Reaction?