शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: फेसबुक से मिली सूचना पर बच्चे को ब्लड देने पहुंची नेहा यादव।
रिपोर्ट- फ़ैयाज़उद्दीन साग़री
- कई दिनों से बच्चे को रेयर ब्लड ग्रुप बी निगेटिव की थी बेहद जरूरत, हमारी कोशिश रहती है कि जरूरत के समय हम और हमारी संस्था लोगो के चेहरे की खुशी बने : नेहा यादव सक्सेना
शाहजहांपुर। कई दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती एक बच्चे को बेहद रेयर ब्लड ग्रुप बी निगेटिव की नीड थी। लेकिन रेयर होने के नाते ब्लड कहीं नहीं उपलब्ध हो पा रहा था। तभी सोशल मीडिया फेसबुक पर किसी ने पोस्ट किया। यह सूचना सहयोग संस्था की अध्यक्षा नेहा यादव सक्सेना को मिली वह तत्काल जिला अस्पताल के लिए निकल गई उनका ब्लड ग्रुप बी निगेटिव था।
उन्होंने बिना किसी देर किए बच्चे के परिवार से संपर्क किया और परेशान न होने की बात कही। जिला अस्पताल जाकर उन्होंने बच्चे को बल्ड डोनेट किया थोड़ी ही देर में बच्चे को बल्ड चढ़ा दिया जाएगा डॉक्टर्स का कहना है कि अब बच्चे को किसी भी प्रकार से परेशानी नही होगी। सहयोग संस्था की अध्यक्षा नेहा यादव सक्सेना ने बताया कि हम और हमारी संस्था हमेशा जरूरत के समय तैयार रहती है हमारी कोशिश रहती है जरूरत के समय हम और हमारी संस्था लोगो के चेहरे की खुशी बने। इस दौरान उनके पति विक्रांत सक्सेना और उनका बेटा व संस्था के सचिव निखिल महेंद्रू उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?