शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सदस्यता ग्रहण करवाकर एकजुटता के साथ शिक्षक हित के लिए संघर्ष करना है : राजकुमार तिवारी

रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का लक्ष्य शत-प्रतिशत परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सदस्यता ग्रहण करवाकर एकजुटता के साथ शिक्षक हित के लिए संघर्ष करना है। यह बात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं अध्यक्ष भावलखेड़ा ने शिक्षक भवन में आयोजित विकास खंड भावलखेड़ा के शिक्षकों की एक बैठक में कहते हुए बताया कि शिक्षकों का मान्यता प्राप्त संघ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हैं।
जिसका निर्वाचन की सितम्बर माह या अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक विकास खंड शाखाओं से लेकर जनपदीय शाखा के निर्वाचन की घोषणा संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह द्वारा की जा चुकी है। सभी चुनाव पूर्ण निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगे और पदाधिकारियों का चुनाव निर्धारित निर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत होगा इसलिए संघ संविधान के अनुरूप शत् प्रतिशत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सभी पदाधिकारी सदस्यता ग्रहण करवायें कोई भी इच्छुक शिक्षक संघ सदस्यता से वंचित नहीं रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: सपा कार्यकर्ता साइकिल यात्रा पर निकले, जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने किया स्वागत।
संघ के जितने अधिक सदस्य होंगे संघ उतना ही शक्तिशाली होगा और एक मजबूत संघ ही शिक्षकों के उज्जवल भविष्य का आधार है। बैठक में संघ सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया तथा न्याय पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, ब्लाक मंत्री अरविंद त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष समर खान, अरुण पाल, कवित कुमार मिश्रा, प्रशांत आहूजा, शिवकुमार, नीरज सक्सेना, राहुल पाण्डेय, वारिस अली, आलोक परमार, राजबहादुर, अखिलेश कुमार, विजय पटेल, नवनीत मिश्र, पुनीत मिश्रा सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
What's Your Reaction?






