शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: सपा कार्यकर्ता साइकिल यात्रा पर निकले, जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने किया स्वागत।
रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर जनपद बरेली से चलकर समाजवादी साइकिल यात्रा सपा के कार्यकर्ता सुमित यादव व जसवीर यादव समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की नीतियों और उपलब्धियां का प्रचार प्रसार करते हुए जनपद शाहजहांपुर महानगर नगर निगम टाउन हॉल स्थित त्रिमूर्ति चौराहे पर पहुंचे।
जहां साइकिल यात्रा का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। साइकिल यात्रा महानगर शाहजहांपुर में रात्रि विश्राम करेगी और सीतापुर होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी जिसका समापन लखनऊ समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर 28 अगस्त 2024 को होगा।
इसे भी पढ़ें;- हरदोई आईएनए न्यूज़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ब्लॉक प्रमुखों व खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक।
इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह,सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष उत्पल यादव, सपा छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,मोहम्मद हाशिम, गुफरान खान, फैसल,शानू, इम्तियाज़ खान, इस्तेखार अली, रवि प्रकाश पांडे,राजेश यादव,शैलेंद्र पांडे,महेश वर्मा,निखिल यादव,मोहम्मद हसन मंसूरी,रानू खान,सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?