हरदोई न्यूज़: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनता के लिए गंदगी की सौगात नगरपालिका हरदोई की तरफ से....
Reported by - Vijay laxmi singh
आईएनए न्यूज हरदोई। स्वतंत्रता दिवस पर गंदगी ने कहा हम भी स्वतंत्र है गंदगी फैलाने के लिए, क्योंकि ये हमारा है जन्मसिद्ध अधिकार। "कोई रोके न हमें कोई टोके न हमें" की कहावत चरित्रार्थ करते है नगर पालिका कर्मचारी। जिस कार्य के लिए नियुक्त वही कार्य नहीं होता है इनसे।
लखनऊ चुंगी पर बने कूड़ा घर की वजह से हो रही परेशानी को बताते व्यापारी, दुकानदार
दरअसल नगर पालिका परिषद शहर में साफ-सफाई और नियमित कूड़ा उठान के दावे कर रहा है, मगर कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। साथ ही सही तरीके से सफाई व्यवस्था न होने के चलते सड़क किनारे फैली गंदगी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इसके अलावा वहां पर कूड़े से उठने वाली बदबू और गंदगी पर मुंह मारते आवारा जानवरों के कारण स्थिति और भी खराब हो जाती है।
शहर में अनेकों स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा होने से संक्रमण बीमारियाें के फैलने का खतरा बना हुआ है। शहर की सड़कों से कूड़ा न उठाए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी ने किया नगर पालिका कर्मियों से सीधा संवाद।
वेणी माधव स्कूल के पास बना कूड़ा घर जहां दुर्गंध से परेशान व्यापारी और स्कूल के बच्चे
- जनता परेशान- दुर्गन्ध को सूंघने पर मजबूर
लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले बड़ी बड़ी बातें होती है पर अमल में कुछ नही होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का भी असर कुछ खास दिखाई नहीं दे रहा है। लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते है।
वेणी माधव स्कूल के पास बना कूड़ा घर
- टैक्स के नाम पर कोई छूट नही होती है, पर काम कुछ होता नहीं
कैसी ये विडंबना है कि स्वतंत्रता दिवस के सप्ताह पर भी कोई सफाई नहीं है ऐसा क्यों?
सिर्फ देश भक्ति ,समाज सेवा सिर्फ फोटो तक ही सीमित तो नही रह गई है। जब इस पर जनता की राय ली गांव तो बोले की हम लोग शिकायत करते करते परेशान हो गए हैं कोई सुनने वाला ही नहीं है।
एक कहावत कही जाती है-
"अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा "
अब जनपदवासियों का क्या होगा, ये तो पता नही, पर ऐसे बारिश के मौसम में बीमारियों का घर तो बनेंगे ये कूड़ा घर और इसका निस्तारण अगर नहीं हुआ तो फैलेंगी बीमारियां।
What's Your Reaction?