Hardoi News: संडीला कोतवाली में पीस कमेटी की हुई बैठक।
उपजिलाधिकारी डॉ.अरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा पुलिस रखेगी सभी आयोजनों पर पैनी निगाह....
- खुराफाती लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई- क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह
संवाददाता मुकेश सिंह
संडीला / हरदोई कोतवाली संडीला में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डॉ.अरुणिमा श्रीवास्तव व सीओ संडीला सतेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। यह बैठक नगर का प्राचीन व ऐतिहासिक महावीर झंडा मेला ब बारह वफात पर्व के कार्यक्रमों को देखते हुए कोतवाली परिसर में आयोजनकर्ताओं को पुलिस की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाने की अपील की गई। उपजिलाधिकारी संडीला अरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा संडीला नगर में जो गंगा जमुना तहजीब के लिए विख्यात है वह हमेशा की तरह इस बार भी दिखनी चाहिए।लेकिन किसी प्रकार की कोई नई परंपरा की इजाजत नहीं दी जाएगी।जहां भी जुलूस का निर्धारित मार्ग है उसी से निकाला जाए पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैदी से अपना फर्ज निभाएगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित कार्य ना करें।सभी त्यौहार आप लोग ऐसे मनाये कि जिससे गंगा जमुनी तहजीब हमेशा कायम रहे, आपसी सौहार्द भाईचारा बनाए रखें ।झंडा मेला में पहुंचने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर कोतवाली संडीला में , या 112 पर संपर्क करें ।साउंड व हार्न परमिशन पर दर्शाए गए सच के आधार पर ही लगाएं।ऐसा न करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने आगाह करते हुए कहा कि महावीर झंडा मेला और बारह वफात पर्व आयोजन में आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए कोई भी वयक्ति खुराफात नहीं करेगा।यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की सोचेगा तो उसकी जगह केवल जेल ही होगी।
Also Read- Hardoi News: एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएँ, जल्द निस्तारण के दिए निर्देश।
इस पर उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। एसडीएम ने नपाप प्रशासन को सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से करने के आदेश जारी किए। इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ.अरुणिमा व सीओ सतेन्द्र सिंह, कोतवाल राकेश कुमार सिंह , कस्बा चौंकी प्रभारी सुरेन्द्र मिश्रा, बस अड्डा चौकी प्रभारी मनोज कुमार यादव, व नगर पालिका , झंडा मेला अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री उर्फ गुड्डडे भैया, हसन मक्की,सभासद सहित दोनों समुदाय के धर्मगुरु नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग व समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?