नैमिषारण्य न्यूज़: कीचड़ से भरे गंदे पानी के जलभराव से लोग परेशान, नगर पालिका प्रशासन बना मूक दर्शक।

रिपोर्ट - सुरेन्द्र कुमार
- बड़ी संख्या में वार्ड निवासी व श्रद्धालुगण रोज पूजन करने आते है जिससे उनको गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
नैमिषारण्य / सीतापुर। विश्व की विख्यात धार्मिक तीर्थ नगरी नैमिषारण्य के उत्तर वार्ड नं 1 के प्राचीन मंदिर माँ भुवनेश्वरी देवी व नैमिषारण्य तीर्थ की बड़ी सब्जी बाजार को जाने वाले मार्ग के बीचों बीच भरे गंदे पानी से वार्ड वासियों का जीना दुश्वार हो रहा है।
वासी इस गंदे पानी से भराव कई वर्षों से परेशान है। यह गंदा पानी मोहल्ला उत्तर वार्ड के बीचों बीच भरा हुआ है। यह गंदा पानी वार्डवासियों का सरदर्द बन चुका है। नगर पालिका प्रशासन इस मामले को लेकर कतई ध्यान नहीं दे रहा है। इन दिनों वार्ड के लोग इस गंदे पानी सहित अनेकों बीमारियों को भी झेल रहे है। कई बर्षों से भरे इस गंदे पानी में जहरीले कीड़े भी पनप गए जो कि गंदे पानी के आस-पास बने मकानों के अंदर घुस जाते है।
जिससे लोगों में अपने घरों में पैर बड़े संभाल कर रखने पड़ रहे है और काफी भय व्याप्त रहता है। वार्ड वासियों ने बताया कि इस गंदे पानी के निकासी के लिए नगर पालिका प्रशासन के कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन पालिका प्रशासन भी गंदे पानी के निकासी के लिए कोई ध्यान नहीं दे रही है।
इस गंदे पानी का निकास नहीं होने की वजह से स्थाई रुप से भरा रहता है और जल स्तर बढऩे के वजह से लोगों के घरों में अंदर तक चला गया है। लोगों ने अवरोधक लगाकर इस गंदे पानी को घरों में घुसने से रोक रखा है। इस गंदे पानी में बदबू एवं मच्छर पनप रहे हैं, जिससे वार्ड वासियों में बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है ।
इसी मार्ग पर इंटर कॉलेज के बच्चे व छोटे ननिहाल बच्चे एवं सँस्कृत के आवासीय गुरुकुल बच्चे भी इसी रास्तें से आते जाते है ।
जबकि इसी मार्ग पर इंटर कॉलेज व सँस्कृत के आवासीय गुरुकुल भी स्थिति है जिससे दूर दूर से पढ़ने वाले वेद पाठी बटुक भी रहते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है गंदे पानी में गिरकर कई लोग घायल भी हो चुके है और यह गंदे पानी की वजह से कुछ रास्ते भी अवरुद्ध पड़े हुए हैं, जिससे लोगों को काफी दूरी तय कर अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ता है।
इधर, इस गंदे पानी के पास बने मकानों के लोग एक तरह से नर्क की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। वार्ड वासियों के मुख से केवल एक ही आवाज सुनने को मिलती है कब इस नर्क से छुटकारा मिलेगा। हे भगवान इस गंदगी से छुटकारा दिलाओ। इधर नगर पालिका प्रशासन मूक सादे बैठा है, इस समस्या को लेकर कोई बार नगर पालिका को सूचित भी किया गया है परन्तु इस और ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार लोग।
1- वार्ड के निवासी देवेश बाजपेयी ने बताया की नगर पालिका को इस गंदे पानी के निकास के लिए कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की है।
2- वही वार्ड के निवासी गोपाल बताते है कि माता भुवनेश्वरी देवी का मंदिर बहुत ही प्राचीन है और नैमिषारण्य तीर्थ में होने वाले मांगलिक वैवहिक कार्यक्रम का तेल पूजन के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं इसी मंदिर में पूजन करने आती है और बड़ी संख्या में वार्ड निवासी व श्रद्धालुगण रोज पूजन करने आते है जिससे उनको गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
What's Your Reaction?






