शाहजहांपुर न्यूज़: खेत में दारू पीने वाले के साथ सिपाही का फोटो वायरल।

फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर जिस क्षेत्र में हुई थी लूट के बाद हत्या उसी हल्के का सिपाही खेत मे पी रहा था दारू,हत्यारों को पकड़ने की बात बहुत दूर पहचान तक नही जान पायी पुलिस।
यूपी के मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बाद पुलिस अपराध के प्रति कितनी गंभीर हैं इसका अंदाजा इस फोटो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।
ताज़ा मामला यूपी के शाहजहाँपुर के मदनापुर क्षेत्र का है जहाँ एक खेत मे पिन्नी बिछाकर एक व्यक्ति के साथ ख़ाकी वर्दी पहने पुलिस कर्मी लेटा है और शराब का पौव्वा रखा हुआ है। फोटो वायरल होने के बाद जानकारी हुई कि ख़ाकी वर्दी में लेटा हुआ पुलिस कर्मी मदनापुर थाना क्षेत्र के हल्का नम्बर 01 में हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह है।
08 जून को मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिति राजपूतपुर में गोविंद सक्सेना की अज्ञात हमलावरों ने लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसकी बाईक भी लूट ले गए।
घटना के करीब पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस हमलावरों की पहचान तक नही जान सकी हैं और उसी हल्के का हेड कॉन्स्टेबल खेत मे सुकून के पल जीता हुआ दिखाई पड़ रहा है। बहरहाल अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह को सस्पेंड कर दिया है,लेकिन पुलिस कर्मी की यह फोटो खूब वायरल हो रही है और चर्चा में है।
What's Your Reaction?






