Kanpur News: पुलिस ने साइबर अपराध के 4 अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार।
प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम मुद्रा लोन जैसी लाभकारी योजनाओं का भोले भाले लोगों को झांसा...
कानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम मुद्रा लोन जैसी लाभकारी योजनाओं का भोले भाले लोगों को झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। कानपुर कमिश्नरेट की चकेरी पुलिस ने साइबर अपराध के 4 अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चकेरी प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस फोर्स को मिली सफलता के बाद डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। शातिर फर्जी नंबरों से कॉल करके, झूठे मुकदमों में फसाने, डिजिटल अरेस्ट और फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे।
Also Read- Bijnor News: धर्म छुपा कर हिन्दू महिला के साथ रह रहा था मुस्लिम युवक, महिला ने पुलिस से की शिकायत।
लोगों को फंसा कर उनके फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड तैयार कर दस्तावेज से फर्जी खाता खुलवाना तथा चेक बुक व एटीएम को पोस्ट ऑफिस के फर्जी पते पर मंगवा था। गिरफ्तारी के बाद गिरोह से 15 भिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड, 3 एंड्रॉयड और 2 कीपैड फोन, 2 सिम कार्ड, 1 चेक बुक और 5210 नगद रुपये बरामद हुए है। गिरोह का सरगना गिरफ्त के बाहर है पर पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही।
What's Your Reaction?









