Rae Bareilly: निरीक्षण में बदतर हालातों में मिले शौंचालय, कहीं खिड़की- दरवाजे टूटे तो कहीं टोंटियां गायब

नगर को स्वच्छ और खुद को ओडीएफ प्लस होने का दावा करने वाला नगर पंचायत नसीराबाद करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों तक का रखरखाव तक नहीं कर पा रहा।

Oct 16, 2024 - 00:26
 0  39
Rae Bareilly: निरीक्षण में बदतर हालातों में मिले शौंचालय, कहीं खिड़की- दरवाजे टूटे तो कहीं टोंटियां गायब

Rae Bareilly News INA.

खुले में शौच मुक्त अभियान के अंतर्गत नगर में नगर पंचायत प्रशासन के प्रयासों का असर धरातल पर बहुत कम दिख रहा है। यही कारण है कि नगर पंचायत में कई स्थानों पर बनाए गए अधिकतर टायलेट सुचारु रूप से सेवा ही नहीं दे पा रहे हैं। जिस कारण आमजन खुले में शौच को मजबूर हैं। शौचालयों की अनदेखी लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। नगर को स्वच्छ और खुद को ओडीएफ प्लस होने का दावा करने वाला नगर पंचायत नसीराबाद करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों तक का रखरखाव तक नहीं कर पा रहा। यही कारण है कि विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बदहाल है। शिकायत और जानकारी होने के बावजूद भी नगर पंचायत के जिम्मेदार इस समस्या पर मौन हैं। जिसके चलते लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए इन सार्वजनिक शौचालयों पर कहीं ताले लटक रहे हैं तो कहीं गंदगी व बदबू से बुरा हाल है।

Also Read: Kaushambi: 5000 रुपए की घूस लेते टीआई गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

नगर पंचायत नसीराबाद क्षेत्र में बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति का निरीक्षण किया गया तो अधिकतर जगह हालात बदतर ही मिले। सार्वजनिक शौचालय कहीं गंदगी से अटे पड़े हैं तो कहीं पानी तक की व्यवस्था नहीं है। सार्वजनिक शौचालयों से टोंटियां गायब हैं तो कहीं खिड़की और दरवाजे टूटे है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार करोड़ों खर्च कर रही है। उसके बावजूद नगर को स्वच्छ बनाने और सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बेहतर रखने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहे। यही कारण है कि सार्वजनिक शौचालयों में कहीं गेट बंद नहीं हो रहते तो कहीं पानी नहीं आ रहा तो कहीं गंदगी से पटा पड़ा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow