Hardoi News: 24 सितम्बर तक दुर्घटना के सम्बन्ध मे बयान दर्ज करायेः- उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक
दुर्घटना स्वयं साइड से संचालन करते हुए सामने से आ रही ...
हरदोई। उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक सदर ने बताया है कि हरदोई-लखनऊ मार्ग पर हरदोई डिपो की बस संख्या-यू०पी०-77 एएन-2048 से 01 अप्रैल 2021 को समय लगभग 07.15 बजे प्रातः स्थान डबल नहर पुल पर थाना कछौना जनपद हरदोई के अन्तर्गत विपरीत दिशा बालामऊ से बघौली की तरफ आ रही कार संख्या-यूपी-25 डब्ल्यू-0115 के चालक की तेजी व लापरवाही के कारण अपनी साईड पुल छोड़कर दांयी ओर साइड पुल पर सामने से आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
दुर्घटना स्वयं साइड से संचालन करते हुए सामने से आ रही निगम बस में टकरा जाने के कारण घटित हुई। उक्त दुर्घटना में कार चालक सहित कार में यात्रारत 03 यात्री घायल हो गयी। दुर्घटना के समय बस में 31 यात्री यात्रारत थे। बस में यात्रारत यात्री को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आयी। उक्त घटित दुर्घटना की मोटर कराधान अधिनियम के अन्तर्गत मजिस्ट्रीयल जांच कराकर विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है।
उक्त उल्लिखित दुर्घटना के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति द्वारा साक्ष्य/बयान अथवा अन्य कोई तथ्य प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह 24 सितम्बर 2024 तक किसी भी कार्यदिवस में अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज करा सकते है।
What's Your Reaction?